श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 नवंबर 2020। सरकार व विभाग की कोरोना जांच को लेकर हो रही किरकिरी कस्बे में भी आम हो रही है। राजकीय चिकित्सालय में आज कोरोना जांच शिविर में 45 सैम्पल लिए गए और सैम्पल लेने में विभाग द्वारा आना कानी किया जाना भी सामने आ रहा है। आज अस्पताल में प्रत्यक्षदर्शी व पूर्व पार्षद अशोक झाबक ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कोरोना के हालात बदतर होने की तरफ बढ़ रहें है और प्रशासन लीपापोती करने में तुला है। यहां जांच साप्ताहिक कर रहें है और उसमें भी सैम्पल नहीं लिए जा रहें है जो क्षेत्र की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कस्बे के मोमासर बास निवासी गोपाल दास बुखार, जुखाम, खांसी से पीड़ित है और अपने पुत्र के साथ कोरोना जांच करवाने अस्पताल पहुंचे। उन्हें करीब दो हजार की अन्य जांचे लिख दी गई है और उन जांचों में डाउट होने पर कोरोना जांच करने के लिए कहा जाएगा। इस रवैये से नाराज उनके परिवार ने विभाग को आज सुबह जांच रिपोर्ट के साथ ही हुई मौत से सबक लेने की गुहार भी की साथ ही जनता की जान से खिलवाड़ नहीं करने का आग्रह भी किया। बहरहाल जो भी हो क्षेत्र की जनता अब अपना ख्याल रखने की जिम्मेदारी समझ लेवें तो बेहतर होगा। क्योंकि आज के जांच शिविर की ये शिकायतें अगले बुधवार तक पेंडिंग ही रहेगी।