शहर में हरएक वाहन को रोक कर हो रही है जांच, जरूरी कागजात व बाहर निकलने का प्रमाण होना आवश्यक नहीं तो हो सकती है एफआईआर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ़ शहर में पुलिस बाहर निकलने वाले हर एक नागरिक से पूछताछ कर रही है। बिना ठोस कारण के घर से निकलने वालों को डंडे भी पड़ रहें है और उनके वाहन भी सीज किए जा रहें है। कस्बे में पुलिस के गश्ती दल भी लगातार गश्त कर रहें है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि अकारण घर से बाहर पाये जाने वालों के खिलाफ उन्हें असामाजिक तत्व माना जाएगा व उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सभी वाहनचालकों के पास लाइसेंस व वाहन के सभी कागजात पूरे होने चाहिए। आस पास के ग्रामीण किराणा सामान व खल के लेने के लिए आएं तो सभी कागजात उनके पास होने चाहिए। सम्बंधित दुकानदार से बिल भी लेना आवश्यक है।

वहीं ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने कहा कि क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि कोरोना की गंभीरता को समझे और जरूरी सामान के लिए बाहर भी आएं तो दूसरे लोगों से दूरी बनाएं रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ये है कोरोना वॉरियर्स, इन्हें सहयोग करें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाहर जा रहें है तो पुलिस को दिखाने होंगे जरूरी कागज व देना होगा आवश्यक कार्य का प्रमाण।
यह हालात गम्भीर, ऐसे एकत्र हुए तो क्या फायदा लॉक डाउन का, समझे हालात की गम्भीरता, सब्जी लेने जाए तो भी दूरी बनाए रखे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुछ लोग सब्जी लेने पहुंचे।