भैंरूजी की मूंछों की मरोड़ पर फिदा होगें भक्त, पोस्टर का विमोचन भैंरव दरबार में, 22 को आएगा गाना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। क्षेत्र के भजन गायक मुकेश सेवग बिग्गा द्वारा भैंरू बाबा का नया भजन “मूंछों की मरोड़ आच्छी लागे स” जल्द ही भजनप्रेमियों के लिए युटयुब पर उपलब्ध होगा। गायक मुकेश सेवग बिग्गा ने बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीडूंगरगढ़ में होने वाले जागरण में पूज्य संत प्रकाशदास महाराज के हाथों से रात्रि दस बजे यह गाना यूटयूब चैनल मुक्सा म्यूजिक पर अपलोड़ किया जाएगा। इस भजन के पोस्टरों का विमोचन शुक्रवार को क्षेत्र के भैंरूमंदिरों में किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध तोलियासर भैंरू धाम, बिग्गा भैंरू मंदिर एवं श्रीडूंगरगढ़ के भैंरूजी मंदिर में किया गया। इस दौरान तोलियासर पुजारी रामलाल सेवग, अशोक नाई, बिग्गा मंदिर के पुजारी भगवानाराम सेवग, श्रीडूंगरगढ़ भैंरूजी मंदिर के पुजारी राजेन्द्र प्रसाद नाई आदि ने आर्शीवाद दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर के प्रसिद्ध तोलियासर भैंरूजी की प्रतिमा के समक्ष किया गया भैंरूजी के भजन का पोस्टर विमोचन।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में स्थित विश्वरक्षक भैंरूजी दरबार में पूजारी भगवानाराम सेवग ने किया पोस्टर का विमोचन।

 

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास स्थित भैँरूजी मंदिर में किया गया पोस्टर का विमोचन।