April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2023 (कपिला स्वामी)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए सीधे डाले जा रहे है। छोटे एवं कम आय के किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ क्षेत्र के बड़ी संख्या में पैसे वाले किसानों ने भी उठाना शुरू कर दिया। लेकिन यह लंबे समय नहीं चल पाया व केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना में अकाउंट एवं आधार के फिल्टर लगाने के बाद क्षेत्र के 665 धनी लोग सामने आए है जो अपात्र होते हुए भी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ले रहे थे। इन लोगों की सूची केन्द्र द्वारा तहसील कार्यालय में भेजी गई है एवं सभी पटवारी अपने अपने क्षेत्रों में इन 665 लोगों को ढूंढ रहे है। इन सभी को नोटिस देकर तथ्य छुपा कर इस योजना का लाभ लेने का दोषी माना गया है एवं ली गई राशि पुन: वसूली करने का अभियान चलाया गया है। इसके लिए नोटिस में आगामी 15 दिनों में ली गई राशि का बैंक में पुन: जमा नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने एवं कुर्की कर राशि वसूल करने की चेतावनी भी दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार राजवीरसिंह ने बताया कि सूची में शामिल इन 665 किसानों ने अभी तक 3789 किश्तें ले ली है और इनकी राशि 75 लाख 78 हजार रुपए की रिकवरी की जाएगी। इनमें से अगर कोई किसान अभी भी खुद को पात्र साबित करता है तो भी वह अपने दस्तावेज लेकर तहसील कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है एवं इसके अभाव में सभी अपात्र 665 लोगों को ली गई राशि पुन: बैंक खाते में डालनी होगी। सभी को बैंक में राशि जमा करवाने की रसीद एवं अपना प्रार्थना पत्र तहसील कार्यालय में देना होगा। इसके अभाव में कार्यवाई जारी रहेगी।
242 तो इनकम टैक्स दाता है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत सरकार द्वारा अभी तक पांच लाख तक सीधे एवं दो लाख 80सी के तहत कुल सात लाख तक की आय को इनकम टेक्स मुक्त रखा गया है। वहीं दूसरी और क्षेत्र में किसान सम्मान निधि लेने वाले 665 अपात्र किसानों में से तो 242 लोग इनकमटेक्स दाता है। मतलब के ये 242 लोग ऐसे है जो किसान नहीं बल्कि व्यापारी है एवं इनकी सालाना आय 7 लाख से अधिक भी है। लेकिन फिर भी ये लोग लंबे समय से किसान सम्मान निधि की किश्तें अपने खाते में ले रहे है। इन सभी को इनके बैंक खातों के लेनदेन से पकड़ा गया है और रिकवरी के आदेश निकाले गए है। इसी प्रकार 423 लोगों के आधार लिंक करने पर उनकी पोल भी खुल गई व ये 423 लोग भी अधिक भूमि होने के कारण किसान सम्मान निधि के लिए अपात्र माने गए है।
ये रहेगा राशि पुन: जमा करवाने का प्रोसेस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इन 665 लोगों की तलाश अलग अलग गांवों के पटवारी तो कर ही लेगें लेकिन इनके लिए सुविधाजनक यही है कि ये चला कर अपने अपने पटवारियों से सम्पर्क करें एवं कितने किश्तें अभी तक ले ली इसकी जानकारी कर सरकार द्वारा जारी किए गए खाते में पैसे जमा करवा दें और अपने पटवारी को सूचित कर देवें। ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई व कुर्की से बच सकें। सरकार ने रिकवरी के लिए एसबीआई बैंक का खाता संख्या 38276381794 जारी किया है। इस खाते का नाम पीएम किसान एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंस है एवं आईएफएससी कोड एसबीआईएन0031032 है। इस खाते में आनलाईन एवं आफलाईन दोनो तरीकों से जमा करवा सकते है। जमा करवाने के बाद रसीद पटवारी को प्रार्थनापत्र के साथ देनी होगी।

आप भी नीचे दी गई लिस्टों में देखें कि आपके गांव में किस किस को लौटानी होगी किसान सम्मान निधि की राशि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!