May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2023। कॉलेज खुलने के साथ ही छात्र संगठन सक्रिय हो गए है और मूलभुत सुविधाओं के लिए अपनी आवाज बुलंद करने लगे है। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज एनएसयूआई के छात्रों ने नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी सहित प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पत्र सौंपा। छात्रों ने कॉलेज में पीने के पानी सहित भारी बरसात से गिरी दीवार का निर्माण करवाने, महाविद्यालय का भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करवाने, स्नातक में बीए के साथ बीएससी, बीकॉम चालू करने, स्नात्तकोत्तर में सभी विषय लागू करने, महाविद्यालय में खेल मैदान स्वीकृत करने, नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन करने, छात्रों की संख्या के अनुपात में सीटें बढाने की मांग की। संगठन ने महाविद्यालय की समस्याओं का निस्तारण नहीं करने पर आंदोलन की बात कही। इस दौरान संगठन के शंकरलाल सायच, सुभाष सारण, अशोक चौधरी, अमित मीणा, रामदेव जाखड़, मनीष सायच, नरेंद्र गोदारा, राकेश पुनिया, उत्तम नाईं, मनोज गोदारा, चन्द्रप्रकाश भुंवाल, पंकज भुंवाल, प्रशांत प्रजापत, अभिषेक चौधरी, राहुल वाल्मीकि, हरि गोदारा, सुनील मण्डा, राधेश्याम, नीरज, गोल्डन तंवर, साहिल भाटी, कालूराम सारण, मयंक सुथार, आकाश शर्मा, लक्की राजपुरोहित, सुरेंद्र बाना, ललित मीणा, आनन्द पड़िहार, अशोक चालिया, विजयपाल, श्रीगोपाल, सुनील, श्याम सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कॉलेज प्रशासन को दिया ज्ञापन, जताया विरोध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को सौंपा ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!