May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को 51 सैपंल लिए गए और उनमें आज 25 पॉजिटिव आए है मतलब हर दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। क्षेत्र में 7 मौतों के आंकडें और आज सभी आंकड़ों को ध्वस्त करते हुए क्षेत्र में 80 संक्रमित, वहीं करीब 500 से अधिक एक्टिव केस और दूसरी ओर बिना आंकड़ो की पोस्ट कोविड या बिना जांच हो रही मौतों की भयावह तस्वीर हमारे क्षेत्र में हर जागरूक को चितिंत कर रही है। बावजूद इसके श्रीडूंगरगढ़ में सैंपल लेने के तीन दिन को घटा कर दो दिन कर दिया गया है। आंकड़ो को कंट्रोल करने की ये तरकीब प्रशासन ने निकाली तो विरोध के स्वर जनता के बीच में से उठे और इस आवाज को जनप्रतिनिधियों ने भी सुना है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने प्रमुखता से इसका विरोध दर्ज करवाते हुए इस समस्या को सभी के कानों तक पहुंचाया। आज कांग्रेस के पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित अनेक भाजपा नेताओं ने क्षेत्र की जनता की पीड़ा पर आवाज उठाई और कोरोना जांच रोजाना करने की मांग जिलाप्रशासन सहित मुख्यमंत्री से भी की है। जिससे संक्रमण की पहचान कर उसे नियंत्रित किया जा सकें।
कांग्रेस विधायक मंगलाराम गोदारा ने भी क्षेत्र के हालातों पर चिंता प्रकट करते हुए सरकारी सिस्टम के साथ गांव के जागरूक लोगों को जनप्रतिनिधियों को गांवो की सुरक्षा में प्रयास करने की बात कही। गोदारा ने माना कि संक्रमण की पहचान नहीं होना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के हालातों के बारे में जिलाकलेक्टर से बात कर क्षेत्र में जांच का दायरा बढ़ाने पूरजोर मांग की जाएगी। जिससे क्षेत्र में संक्रमण की पहचान कर उसे रोका जा सकें।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने भी क्षेत्र के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों के हालात बिगड़े है और कोई प्रशासनिक प्रयास नहीं हो रहें है ग्रामीण अपने स्तर पर ही ईलाज लेने को मजबूर है। गांवो में हालात ये है कि कोई एक गोली देने वाला कर्मचारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अकर्मण्य कांग्रेस सरकार कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह से फैल हो गई है ये जांचे नहीं करके नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर रहें है। जिला प्रशासन तक किसी से बात करो तो ये स्टॉफ नहीं होने का रोना रोते है। अगर गांवो की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बदतर हो जाएंगे।
वहीं भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़ावलिया, पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रसाद तावणियां, पार्षद विक्रम सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री व जिलाकलेक्टर सहित अनेक अधिकारियों व मंत्रीगणों को ई-मेल व ट्विट के माध्यम से पत्र भेजें है और आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करने व नियमित जांचें करने की पूरजोर मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!