श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 दिसम्बर 2020। आगामी नगरपालिका चुनावों में भाजपा को मजबूत करने की सलाह के साथ क्षेत्र के जन प्रतिनिधि पूर्व विधायक किशनाराम नाई को पुन: भाजपा में लेने की मांग उठा रहे है। हालांकि मजे की बात यह है कि कस्बे के चुनावों की सलाह देने वाले ये जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र के है। शनिवार को ग्राम पंचायत धनेरू के सरपंच मोहन स्वामी के बाद रविवार को ग्राम पंचायत मोमासर की सरपंच सरिता संचेती एवं उपसरपंच जुगराज संचेती ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पत्र भेजे है। ऑल इंडिया खटीक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर बागड़ी ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है। तीनों पत्रों में क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए नाई को ससम्मान वापसी करने की आवश्यकता जताई है एवं नाई की वापसी से कार्यकर्ताओं का मनोबल मजबूत होने की बात कही है।