आज खुल रहा है श्रीडूंगरगढ़ बाजार, उपभोक्ता बाजार आने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2020। आज शनिवार व रविवार के 2 दिन बन्द के बाद श्रीडूंगरगढ़ बाजार पूर्ण रूप से खुल रहा है। कोरोना संक्रमण के फैलाव की स्तिथि में उपभोक्ता अति आवश्यक होने पर ही बाजार जावें। आस पास के गांवों से ग्रामीण आज सामान लेने बाजार आ सकेंगे परन्तु वे सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर ही आवें। सभी व्यापारियों को प्रशासन सहित व्यापार मंडल द्वारा भी पाबंद किया गया है कि मास्क अनिवार्य रूप से दुकानदार व ग्राहक के पहने हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से किया जाए और हाथों को सेनेटाइज करने या साबुन से धोने की व्यवस्था भी हो। इनके उल्लंघन पर प्रशासन कार्यवाही कर सकता है। ग्रामीण ध्यान देवें की कोविड संक्रमण के चलते व्यापार मंडल ने बाजार 7 बजे से 4 बजे तक खोलने की घोषणा की है। अधिकांश व्यापारियों ने व्यापारी एकता का नारा देते हुए मंडल को पूर्ण समर्थन दिया है। अतः ग्रामीण समय सीमा का ध्यान रखते हुए श्रीडूंगरगढ़ बाजार से सामान ले जावें। शनिवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव के बाद रविवार को कपड़ा व मोबाइल व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी। व्यापार मंडल ने कोरोना संक्रमण की स्तिथि को साफ होने तक कि प्रशासन की चिंताओं को देखते हुए 2 दिन का बंद कर सराहनीय कदम उठाया था। बता देवें 151 सैम्पलों की रिपोर्ट में बड़ी संख्या में लोगों को री सेम्पलिंग के लिए भी कहा गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो दिन बन्द के बाद आज खुल रहा है श्रीडूंगरगढ़ बाजार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार के समय सीमा का उपभोक्ता ध्यान रखें।