April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2021। आज क्षेत्र में महा मंगलवार है और जिले में एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। ऑन स्पॉट पंजीकरण से टीकोत्सव मनाया जाएगा तथा बिना किसी पहचान पत्र वालों के भी टीके लगेंगे। आज क्षेत्र में 65 स्थानों पर 16 हजार टीके लगाने की तैयारी में विभाग जुटा है और कोविशील्ड व कोवैक्सीन के पहले व दूसरे डोज लगाए जाएंगे। कस्बे में तीन स्थान श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, यूपीएचसी, अब्दुल्ला गेस्ट हाऊस में कोविशील्ड के टीके लगेंगे तथा सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ व यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ में कोवैक्सीन के डोज भी लगेंगे। इसके अलावा कोविशील्ड गांव मोमासर, आड़सर, उदरासर, सुरजनसर, लाखनसर, जेतासर, ठुकरियासर, लिखमादेसर, कुंतासर, धीरदेसर चौटियान, कितासर, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर गुसाईंसर, अमृतवासी, हथाना जोहड़, जैसलसर, रिड़ी, धनेरू, बाना, बाडेला, कुनपालसर, मिंगसरिया, केऊ, ऊपनी, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराना, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर मिठिया, जाखासर नया, बापेऊ, सांवतसर, लिखमीसर उत्तरादा, लिखमीसर दिखणादा, राजेड़ु, दुलचासर, देराजसर, टेऊ, सूडसर, गोपालसर, पुनदंलसर, भोजास, दुसारणा पंडरिकजी, दुसारणा पीपासरिया, सालासर, सेरूणा, संमदसर, झंझेऊ, पुनरासर, मणकरासर, गुसाईंसर बड़ा, बिंझासर, लोढ़ेरा में लगाई जाएगी। कोवैक्सीन के टीके गांव सत्तासर, लालासर, जालबसर, लखासर, जोधासर, डेलवां में लगाएं जाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जागरूक युवाओं से अपने आसपास के सभी नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करवाने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!