बिग ब्रेकिंग, कोरोना ने जिले में ली एक और जान। मंगलवार को नापासर में कोरोना पॉजिटिव मिली वृद्धा की मृत्यु।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। मंगलवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाली गांव नापासर की निवासी 65 वर्षीय महिला का निधन बुधवार सुबह बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय में हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नापासर के हरीरामपुरा मोहल्ले की निवासी महिला लंबे समय से बीमार थी एवं गत 26 मई, 29 मई एवं 8 जुन को पीबीएम चिकित्सालय उपचार लेने गई थी। पीबीएम में आठ जून को उसके कोरोना सैम्पल लिए गए, जिसमें वह पॉजिटिव आ गई थी। यह महिला गांव नापासर की चौथी कोरोना पॉजिटिव एवं अब उसकी मृत्यु के बाद जिले में कोरोनो से पांचवी मृत्यु हुई है। गांव नापासर में प्रशासन ने महिला के आस पड़ौस एवं सम्पर्क में आने वाले 50 लोगों के सैम्पल भी लिए है।