पास-पड़ौस की खास खबर। एक महिला की दो बच्चों सहित कुंड में डूबने से मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2020। नोखा अणखीसर गांव में एक दर्दनाक हादसा में एक महिला और दो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में बने कुंड में डूबने से 35 वर्षीय महिला अपने दो बच्चे 8 और 5 साल के साथ मृत कुंड में मिली है। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को दी सूचना दे दी। सीओ नेमसिंह चौहान और सीआई अरविंद सिंह शेखावत मौके पर पहुँचे है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।