जानलेवा हाइवे, हादसे में हुई बेजुबान की मौत, ग्रामीणों में रोष, जाने खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 दिसम्बर 2020। कस्बे से सट कर गुजर रहे नेशनल हाइवे 11 जानलेवा हाइवे बन गया है। यहां हर रोज कोई ना कोई हादसा मौत का कारण बन रहा है। इस हाइवे ने अभी तक केवल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ही सैंकड़ो इंसानी जिंदगियों को लील लिया है और यहां जान गंवाने वाले बेजुबानों की तो संख्या अनगिनत है। इसी अनगिनत संख्या में एक ओर बढ़ोतरी मंगलवार शाम गांव सातलेरा के पास राज्य पशु की दर्दनाक जान गंवाने से हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे गांव के स्टैंड पर एक ऊंटनी सड़क पार कर रही थी के उसे वहां से गुजर रही एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के टक्कर के धमाके को दूर तक सुना गया। आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि ऊंटनी के चिथड़े उड़ गए और अज्ञात बस चालक अपनी बस को लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने गांव के बस स्टैंड पर आये दिन हो रहे हादसों को गिनवाते हुए प्रसाशन से यहां पर स्पीड कन्ट्रोल बैरियर्स लगाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क हादसे में राज्य पशु की हुई दर्दनाक मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क हादसे में राज्य पशु की हुई दर्दनाक मौत।