May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2021। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले एक बहिन से उसका भाई छीन लिया, क्षेत्र में विद्युत विभाग के लचर सिस्टम ने। क्षेत्र में बिजली के पुराने तार, पोल उपकरण आये दिन हर गांव में हादसे का कारण बन रहे हैं और अब तो निगम के कार्मिक भी इस लचर व्यवस्था का शिकार बन रहे हैं। क्षेत्र के गांव बाना में स्थित 33 केवी जीएसएस पर नियुक्त ठेकाकार्मिक की जान विद्युत विभाग की अव्यवस्था ने ले ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाना जीएसएस पर नियुक्त कर्मी अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल जाट शुक्रवार रात को करीब 11 बजे जम्फर बदल रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उसका शव श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है और मौके पर बड़ी संख्या में अन्य कार्मिक ओर भीड़ एकत्र है। लोगो मे निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त हैं। विदित रहे कि कुछ समय पहले सातलेरा जीएसएस में भी एक कार्मिक की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी थी। मौके पर निगम अधिकारी पहुंच गए हैं और हादसे के कारण ढूंढ रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर पहुंचे पुलिस और निगम अधिकारी ढूंढ रहे हैं हादसे के कारण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जानलेवा सिस्टम, यहीं पर हुई कार्मिक की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!