May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2021। शुक्रवार देर रात गांव बाना के 33 कवि जीएसएस में दुःखद दुर्घटना में ठेकाकर्मी अशोक जाट की करंट लगने से मौत हो गई। बाना गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है और बड़ी संख्या में ग्रामीण निगम को हत्यारा बताते हुए सीएचसी के बाहर उमड़ पड़े। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग व्यवस्था सुधार के लिए कार्य नहीं करता और विभाग की भारी लापरवाही के कारण अशोक की जान गई है। ग्रामीण गुस्से में है और दोषी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की आवाज विभाग ही नहीं सरकार तक पहुंचाने की बात कर रहें है। आक्रोशित ग्रामीणों की अगुवाई करते हुए विधायक गिरधारी लाल महिया सीएचसी पहुंचे जहां निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता शुरू की गई।

बाजार में भीड़ बढ़ता देख अधिकारियों ने निगम कार्यालय में वार्ता का आग्रह किया तो महिया सहित सभी ग्रामीणों ने निगम सहायक अभियंता के कार्यालय को घेर लिया। वहां वार्ता के दौर में महिया ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि लापरवाही में एक भी जान दांव पर कैसे लगा सकता है विभाग। महिया ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व 25 लाख रुपये परिजनों को देने की मांग अधिकारियों से की है। वार्ता में अधिशासी अभियंता व नायब तहसीलदार शामिल है। ग्रामीण बाहर नारेबाजी कर रहें है। मौके पर बढ़ता तनाव देख एसडीएम भी पहुंची है और समझाइश का प्रयास कर रही है।मौके पर विधायक महिया के साथ कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, आरएलपी नेता विवेक माचरा, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, किसान नेता हरलाल बाना, मास्टर प्रभुराम बाना सहित बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि वार्ता में शामिल हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों में आक्रोश, सीएचसी के बाहर एकत्र हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक पहुंचे सीएचसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक के साथ ग्रामीण पहुंचे अधिशासी अभियंता के कार्यालय, की कार्रवाई की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बढ़ता तनाव देख मौके पर पहुंचे एसडीएम, पुलिस सीओ ओर जाप्ता, समझाइश का प्रयास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानों में रोष, निगम को बताया हत्यारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ता में आये दिन हो रही घटनाओं पर जताया रोष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!