बस में करंट से लगी आग, 6 जिंदा जले, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2021। जालोर से करीब 10 किमी दूरी पर स्थित महेशपुरा गांव में एक हृदयविदारक हादसे में मांडोली से ब्यावर की तरफ जा रहे यात्रियों की बस में आग लग गई। आग का कारण बस का बिजली के तारों की चपेट में आना बताया जा रहा है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत करंट के दौरान झुलसने से हुई है। हादसे में 20 से अधिक घायल भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह जत्था दो बसों में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और बसें महेशपुरा की तरफ पहुंच गई। बसों ने गांव में प्रवेश कर लिया और जब बस चालक को जानकारी मिली कि वह गलत रास्ते पर है तो पुन: मुख्य मार्ग की ओर लौट रहे थे। इस दौरान बिजली के तारों की कम ऊचाई देखते हुए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा, लेकिन उसके बाद भी बस बिजली के तारोंं की चपेट में आ गई और बस में करंट प्रवाहित होने लगा और बस में आग लग गई।