देसलसर पुरोहितान में लगा कर्फ्यू, जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रेल 2020। देसलसर पुरोहितान गांव में नोखा प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों की गांव में तैनाती के साथ चिकित्सा विभाग भी स्क्रिनिग के लिए मौके पर तैनात किया गया है। गांव को लॉकिंग एरिया करते हुए जनसाधारण के लिए आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया है। सब्जी मंडी व किराणा की दुकानें भी अगले आदेश तक नहीं खुल सकेगी। चिकित्सा विभाग की स्क्रिनिग को पार किये बिना कोई वहां से आना या निकलना नहीं कर सकेगा।