श्रीडूंगरगढ़ में यहां लगा है कर्फ्यु जाने इलाका

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पहले और उपखंड के दूसरे पॉजिटिव मरीज को बीकानेर क्वारेंटाइन में भेजने के बाद प्रशासन ने वार्ड 3 में इस रोगी के घर की एक किलोमीटर परिधि में कर्फ्यू लगा दिया है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि वार्ड 3 में पूर्व में काला मतवाला की गली से लेकर पश्चिम में अमृत भवन की गली तक ओर दक्षिण में हाईस्कूल रोड से उत्तर में हंसराज नरेंद्र नोलखा के घर वाली गली तक के क्षेत्र को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इलाके को सील किया जा रहा है तथा किसी भी सभी तरह की गतिविधि पर यहां रोक रहेगी। न्योल ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के अतिरिक्त दूध व अखबार की अनिवार्य सेवा प्रारंभ रहेगी अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। न्योल ने कहा किसी के इस आदेश के उल्लंघन करने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।