चिंता में श्रीडूंगरगढ़। कोरोना पॉजिटिव ने खेला था क्रिकेट, घर के बाहर पाटे पर रहा जमघट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2020। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ आया कोरोना पॉजिटव मंगलवार रात को ही श्रीडूंगरगढ़ आया था। 23 वर्षीय यह युवक बीकानेर में एक्सिस बैंक में कार्यरत था और श्रीडूंगरगढ़ में अपने माता पिता के पास आया था। युवक बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में क्रिकेट भी खेला था। युवक के घर के बाहर ही 2 पाटे भी रखे हुए हैं। जिन पर मोहल्ले के काफी लोग शाम को देर रात तक बैठे रहते हैं। इसे में इस युवक के संपर्क में आने वाले लोगो को चिन्हित कर उनके सेम्पल लेने की तैयारी की जा रही है। प्रसाशन ने युवक के संपर्क में आने वाले लोगो से अपील की है कि वो आकर अपनी जानकारी दे ताकि सभी के सैम्पल लिए जा सके। मौके पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमोहन जोशी, थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, तहसीलदार मनीराम खीचड़ आदि ने मौके का मुआयना किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी पहुंचे मौके पर, चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मॉड पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री का पता करती चिकित्सा टीम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ, थानाधिकारी कर्फ्यु क्षेत्र की चर्चा करते हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना संक्रमित को भेजा बीकानेर के क्वारेंटाइन सेंटर में।