May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने में रविवार शाम दर्ज हुए लिछमा व बीरबलराम मुकदमे में सोमवार को परस्पर एक मुकदमा और दर्ज हुआ है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुलाराम पुत्र रेवंतराम नायक निवासी आड़सर पुरोहितान ने खेत मालिक कालूराम निवासी हरियाणा पर जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने, झूठे मुकदमे में फंसाने व मजदूरी के रुपए नहीं देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मूलाराम ने पुलिस को बताया सात दिन पहले बीरबलराम पुत्र रूघाराम जाट निवासी आड़सर पुरोहितान मेरे पास आया व कालूराम के खेत में काश्तकार शंकरलाल मेघवाल की मूंगफली निकालने बुलाया। मूंगफली निकाल देने पर मजदूरी के रूपए मांगने पर शंकरलाल व उसकी पत्नी झगड़ने लगे व उल्टे पचास हजार मांगे। और ये रकम नहीं देने पर औरत से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। मूलाराम ने बताया कि 27 नवबंर को शुभकरण ब्राह्मण, रूघाराम जाट, डालूराम मेघवाल, मालाराम सांसी, देवाराम मेघवाल, भंवराराम जाट निवासी आड़सर पुरोहितान तथा दुलाराम मेघवाल निवासी मोमासर के साथ समझाईश को गए तो खेत मालिक कालूराम ने झगड़ा किया व राजीनामा नहीं होने देने की बात कही। 28 नवबंर को मैं पाबूदान के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने में समझाईश के लिए आया तो कालूराम थाने में ही गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!