श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2019। कस्बे में चोरों के हौसले बुलंदी पर है। सिंधी कॉलोनी में गोपाल मोरवानी के घर के सामने से चोर बाइक ले उड़े। संदीप मोरवानी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 11 सितंबर को वह दोपहर 3 बजे घर खाना खाने आये। संदीप ने RJ 07 SX 9931 घर के आगे खड़ी कर अंदर गए और खाना खा कर रेस्ट करने लगे, जब वह 5.30 बजे घर से निकले तो बाइक वहां नहीं थी। उन्होंने अपने स्तर पर बाइक की खोजबीन की परन्तु बाइक नहीं मिलने पर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से बाइक चोरी जांच की मांग की।
नहीं लगा था हैंडल लॉक
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संदीप मोरवानी ने बताया कि उनकी बाइक के हैंडल लॉक किया था। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और बाइक ले भागे। एहतियात के तौर पर आप सभी पाठकगण अपने दुपहिया वाहनों को कहीं रखें तो हैंडल लॉक करना ना भूलें। अन्यथा ये भूल पछतावा छोड़ कर जाएगी और भारी आर्थिक नुकसान झेलने पड़ सकते है।
Leave a Reply