श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2019। मंगलवार को रानीबाजार में दो व्यापारी ग्राहकों को अपनी दुकान पर बुलाने की बात पर भीड़ गए। कल शाम सम्पत सेठिया ने मामला थाने में दर्ज करवाया ओर देर रात दूसरे व्यापारी श्यामसुंदर जोशी ने भी परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए सेठिया के मामले को झूठा बताया। श्यामसुंदर जोशी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में उपस्थित होकर सम्पत सेठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जोशी ने पुलिस को बताया कि सम्पत सेठिया मेरी दुकान से खुनस खा कर आये दिन परेशान करता है। वह मेरे दुकान के आगे से ग्राहकों को आवाज दे कर ले जाता है व उन्हें बरगलाता है। मंगलवार को वह ग्राहक को बोला कि ये चोर की दुकान है व मैं सस्ता माल देता हूं। इस पर मैंने उसे मना किया तो उसने गाली- गलौच करने लगा। मेरी दुकान में आकर मारपीट की व तोड़फोड़ की वहां मेरी बेटी अन्नपूर्णा ने आकर मुझे छुड़वाया। जोशी ने पुलिस से सम्पत सेठिया के झूठे मुकदमें की जांच करने व उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।