राज्य में 47 नए कोरोना पॉजिटिव, सुबह 9 बजे तक कि कोविड-19 अपडेट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रेल 2020। राजस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन जी तोड़ कोशिशों में जुटें है। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए व उनका सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दे दिए है। आज सुबह 9 बजे आयी कोविड अपडेट में 47 नए पॉजिटिव आये है। जिनमें बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में 2 नए मरीज सामने आए है। नागौर में 10, जोधपुर में 20, कोटा में 2, जयपुर 12, अजमेर में 1 मरीज नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। इनके साथ राजस्थान की कुल संख्या 1935 पहुंच गई है।