





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 दिसम्बर 2020। कांग्रेस को प्रधानी पद पर काबिज होने से रोकने के लिए भाजपा व सीपीएम के नेताओं ने हर सम्भव प्रयास किया है। मजबूत किलेबंदी के बाद सदस्यों को बिल्कुल ढील नहीं देते हुए अब मतदान केंद्र लाया गया है। वहीं एक सदस्य के परिजन ने बैरीकेटस तोड़ कर मिलने का प्रयास किया गया और मौके पर हंगामा हुआ। वार्ड नम्बर 2 से भाजपा से विजयी रहे नत्थुसिंह से मिलने का प्रयास किया एक परिजन से, इस पर भाजपा नेता भी बेरिकेड्स के अंदर गए और उसे मिलने से रोका, इस दौरान भागमभाग में जिला महामंत्री कुम्भाराम गिर गए, भाजपा सदस्य आक्रोशित भी हुए। सभी मतदाता सदस्य पहुंच गए है श्रीडूंगरगढ़ पूरे उपखंड क्षेत्र में चुनाव का रोमांच चरम पर है और मतदान के तुरंत बाद इन 21 वोटों की गिनती की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिजन उलझा पुलिस से, जवानों द्वारा दूर भेजा गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक सदस्य के परिजन ने बेरिकेटस तोड़ कर मिलने का प्रयास किया।