श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के पहले राऊंड में नौ वार्डों की गिनती जारी, अभी तक ये रहे आगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1, 4, 5, 6, 9, 13, 14, 15, 19 के पहले रूझान आ रहे है। पहले राऊंड के बाद वार्ड एक में कांग्रेस को 277, भाजपा को 52, सीपीएम को 179 वोट, वार्ड 4 में 125 कांग्रेस, भाजपा 107 और सीपीएम 123, वार्ड 5 में कांग्रेस 337, भाजपा 36, माकपा 212 वोटों पर, वार्ड 6 में 150 कांग्रेस, भाजपा 58, सीपीएम 195, वार्ड 9 में काग्रेस 108 पर, भाजपा 255 पर, सीपीएम 39 पर, वार्ड 13 में कांग्रेस 154, भाजपा 62 और सीपीएम 101 वोटों की गितनी पर चल रही है। इन छह वार्डों में से पांच में कांग्रेस आगे है एवं एक में भाजपा आगे है।