श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अप्रैल 2021। बुधवार सुबह कोरोना ने जिले में 500 का आंकड़ा छू लिया है। जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना का प्रसार लगातार हो रहा है। सोमवार को 72, मंगलवार को 65 कर बाद बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 1 नया संक्रमित सामने आया है। बीकानेर जिले में आये 500 रोगीयों में से श्रीडूंगरगढ़ का एक 33 वर्षीय युवक शामिल हैं। इस युवक ने बीकानेर में ही अपना सैम्पल दिया था। वही दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सैम्पल आज राजकीय चिकित्सालय में हो रहे हैं।