कालू गांव में बड़ी संख्या में आए कोरोना संक्रमित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2021। पास पड़ौस की खास खबर में खबर कालू गांव से है। आज बीकानेर में जारी पॉजिटिव लिस्ट में कालू गांव के 14 जनें कोरोना संक्रमित आए है। यहां वार्ड 19 हॉटस्पॉट बन गया है जहां 5 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। यहां वार्ड 9 में 2 जनें, वार्ड 12 में 2 जने, वार्ड 3,6,7,11,12, 17 में एक एक पॉजिटिव आए है। 14 संक्रमितों में 9 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल है। सरपंच सहित ग्रामीण नागरिकों से सावधान रहने की अपील कर रहें है।