श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 मई 2020। हमारे पड़ौसी चुरू के रतननगर में 2 और चूरू में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने और आये है। इससे पूर्व में मंगलवार को भी सुजानगढ़ के दो मरीज, रतनगढ में मिले 1, सरदारशहर में सहित चुरू में कुल 5 पॉजिटिव मरीज भी आए थे। राजस्थान में 2 बजे तक की कोरोना अपडेट है कुल मरीज 4278, मिले 152, बाँसवाड़ा एक,भरतपुर एक, दौसा एक, धौलपुर तीन, जयपुर 49 (1330) जालोर 28(42) जोधपुर 3 (914) झुंझुनूं एक, टोंक एक कोटा तीन, नागौर एक,पाली 24(92) राजसमंद सात,माधोपुर 6, उदयपुर 22(246) आज तीन मौतें (120) कुल रिकवरी 2459 एक्टिव केस 1699 है।