May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2021। कोरोना के काले काल में जब मानवता के क्षीण होने की खबरें आप तक पहुंच रही है ऐसे में राजधानी दिल्ली के हालातों की बात हो तो हर कोई तोबा कर लेगा परन्तु श्रीडूंगरगढ़ आड़सर बास निवासी व दिल्ली प्रवासी एक परिवार दिल्ली में श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर व आस पास के प्रवासियों के लिए हर संभव मदद देकर अच्छाई जिंदा होने की मिसाल दे रहा है। ये परिवार हेल्पलाइन के रूप लोगों को ट्रेन/बस की टिकट कराने, अस्पताल में दाखिला करवाने, ऑक्सिजन सिलेंडर या प्लाज्मा उपलब्ध करवाने जैसे कार्यों के लिए सेवाएं दे रहा है। कुमार हरिओम का ये परिवार दिल्ली के शास्त्री नगर में रहता है और कुमार ने टाइम्स को बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी पूजा वर्मा, बड़ी बहन संगीता, 8 वर्ष का भांजा मोक्ष व डेढ़ वर्ष की बेटी कृधा है। पेशे से पत्रकार व बिजनसमैन कुमार हरिओम बताते हैं कि जब सभी घर लौट रहे थे तो हमने यहां रह कर मदद करने की ठानी और पत्नी व बहन भी कोरोना से डिप्रेशन वाले मरीजों की काउंसलिंग कर हौसला दे रही है। हरिओम ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि पत्रकार होने के कारण दिल्ली सहित एनसीआर में घूमने की इजाजत का प्रयोग करते हुए उन्होंने गंभीर मरीजों को एम्स, आरएमएल अस्पताल व कई कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया व इलाज प्रारम्भ करवाया। बीकानेर की एक बुजुर्ग महिला को दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने सहित अनेक मरीजों के लिए दवाई, प्लाज्मा की व्यवस्था करने में जुटें है। हरिओम ने क्षेत्रवासियों से कहा है कि मैं यहां देख रहा हूं कि कोरोना का दूसरा स्ट्रेन बेहद खतरनाक है और इसके लिए सभी नागरिक डबल मास्क, सैनिटाइजर व मन में सकारात्मक भाव रखें क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए यही जरूरी हथियार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली व आसपास के प्रवासी किसी परेशानी में हो तो 9871456567, 9350386706 नम्बर पर मदद के लिए फोन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!