October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र वार्ड तीन में किराए के मकान में रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है एवं शव के कोरोना सैम्पल लिए है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मूलत: सरदारशहर का निवासी 50 वर्षीय जगदीश ब्रहामण लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़ में ही रहता था एवं घूमचक्कर पर बसों के अंदर घूम घूम कर टाफियां, मूंगफली आदि बेचा करता था। जगदीश इन दिनों वार्ड 3 के अनोपचंद बोथरा के मकान में किराए पर अकेला ही रहता था एवं मकान मालिक परिवार सूरत में रहता है। शुक्रवार रात्रि को सूरत से ही मकान में रहने वाले किराएदार की मृत्यु होने की सूचना मिली थी। मृतक के पत्नी व बच्चे अहमदाबाद रहते है एवं अन्य परिजन हैदराबाद रहते है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मृतक का हार्ट फेल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मृतक को शुक्रवार सुबह गली में देखा गया था एवं शुक्रवार को दिन में अपने घर में झाडू लगाते हुए उसे ह्रदयघात की आशंका जताई जा रही है। मृतक के हाथ में झाडू था एवं दिन भर शव धूप में ही पड़ा रहा।

सिपाहियों ने पहनी पीपीई किट, दिखाई निडरता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूरत से मकान मालिक का फोन आने के बाद जब पुलिस मकान पर पहुंची तो किराएदार जगदीश मृत मिला। मृतक के शव को चिकित्सालय ले जाना था लेकिन 108, 104 आदि स्वास्थ्य सेवाओं के कार्मिकों ने शव ले जाने की ड्युटी उनकी नहीं बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में पुलिस के जवान ही आगे आए एवं पीपीई किट पहन कर शव को पुलिस वाहन के माध्यम से ही श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय तक पहुंचाया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के जवानों द्वारा शव के प्रति संवेदना जता कर आगे आने की हर और प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!