श्रीडूंगरगढ़ में बैंक कार्मिक कोरोना संक्रमित, कस्बे में फैली सनसनी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2020। कस्बे की सबसे व्यस्त बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा का एक कार्मिक कोरोनो संक्रमित आया है। 32 वर्षीय यह कार्मिक बीकानेर का निवासी है एवं सोमवार को इसकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्मिक को पिछले एक सप्ताह से सर्दी जुखाम के लक्षण थे एवं लक्षणों में भी गत शुक्रवार तक लगातार बैंक आया था। कार्मिक ने निजी चिकित्सक को भी दिखाया था लेकिन सामान्य वारयल मान कर दवाईयां ले रहा था। कार्मिक ने रविवार को अवकाश के दिन अपनी जांच करवाई थी एवं सोमवार को आई रिपोर्ट में कार्मिक संक्रमित आया है। कार्मिक के संक्रमित होने की खबर के बाद बैंक में लेन देने करने वाले कस्बे के हजारों लोग अब आशंका से घिर गए है। हालांकि बैंक में यह कार्मिक ग्राहकों से सीधे नकद लेन देन का कार्य नहीं करता था एवं कार्यालयकर्मी के रूप में कम्पयुटर पर आरटीजीएस करने आदि कार्य निपटाने की जिम्मेवारी थी। बैंक कार्मिक संक्रमित आने के बाद चिकित्सा विभाग भी सक्रिय हो गया है एवं बैंक के अन्य कार्मिकों की जांचें करवाने की तैयारी में जुट गया है।