श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीकानेर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । बीकानेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुनारों की गुवाड़ का 55 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि इसे संक्रमण हुआ कैसे, क्योंकि इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और पॉजिटिव मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटे हुए है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]