श्रीडूंगरगढ़ में 33 सेंपल में 20 पॉजिटिव, खतरनाक लेवल पर कोरोना, जांच नाममात्र की हो रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में आज कोरोना खतरनाक लेवल पर नजर आ रहा है। बुधवार को 33 कोरोना सेंपल लिए गए जिनमें आज 20 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। क्षेत्र के नागरिक इस तस्वीर को भयानक बताते हुए चिंता प्रकट कर रहे है। आज बिग्गा गांव में एक 35 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ इसके अतिरिक्त 19 कस्बे के चारों बासों में ही आएं है। क्षेत्र में जांच सेंपल नाममात्र के लिए जा रहें है जबकि तस्वीर संक्रमित की डरावनी हो गई है। कोरोना का लगातार कस्बे से गांवों में भी प्रसार हो रहा है। वार्ड 15 में चार महिलाएं संक्रमित आई है जिनमें 46,32,24 वर्षीय युवती व एक 11 वर्षीय बालिका पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। वार्ड 23 में दो कोरोना संक्रमित 68 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय एक पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। वार्ड 16 में 2 संक्रमित जिनमें एक 56 वर्षीय महिला । तथा 60 वर्षीय महिला संक्रमित आई है। वार्ड 18 में 64 वर्षीय महिला, वार्ड 14 में 48 वर्षीय पुरूष, वार्ड 28 में 45 वर्षीय पुरुष व 25 वर्षीय युवती, गांव तोलियासर में वार्ड 2 में 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड 25 में 62 वर्षीय पुरूष, वार्ड 21 में 48 वर्षीय महिला, वार्ड 5 में 15 वर्षीय बालक, 19 वर्षीय युवती , वार्ड 10 में 19 वर्षीय पुरुष संक्रमित रिपोर्ट हुए है।