श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रेल 2021। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्राें में काेराेना का प्रसार अत्यंत तेजी के साथ हाे रहा है। क्षेत्र के गांव माेमासर, उदरासर एवं ताेलियासर में लिए गए सैम्पलाें में 38 लाेग काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। क्षेत्र के सबसे बडे गांव माेमासर में 101 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 22 लाेग काेराेना संक्रमित सामने अाए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माेमासर में 45, 45,33, 47, 26, 31, 24, 18, 53, 60, 80, 29, 31, 45 वर्षीय पुरूष एवं 60, 80, 26, 50, 28, 23, 27, 58 वर्षीय महिलाएं संक्रमित अाई है। इनके अलावा 47 वर्षीय एक पुरूष गांव माेमासर का प्रवासी नागरिक जिसने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सैमपल दिया था वह भी संक्रमित पाया गया है। गांव माेमासर में कुल 23 संक्रमित अाज रविवार काे रिपाेर्ट हुए है। इसके अलावा गांव उदरासर में 62 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से गांव सुरजनसर से अाकर सैम्पल देने वाले 10 जनें काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इनमें 58, 30, 45, 18 वर्षीय महिलाएं एवं 33, 53, 15, 51, 27, 30 वर्षीय पुरूष संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। ये दस के दस सुरजनसर के निवासी है। गांव ताेलियासर में लगे कैम्प में 52 सैम्पल िदए गए थे। इन 52 सैम्पलाें में 5 जनें काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इन 5 लाेगाें में ताेलियासर जाकर सैम्पल देने वाले कस्बे के वार्ड 30 निवासी 47 वर्षीय महिला, वार्ड नम्बर 3 निवासी 8 वर्षीय बालक, गांव बाना निवासी 35 वर्षीय युवक, गांव समदंसर निवासी 43 वर्षीय पुरूष एवं गांव राजेरां निवासी 26 वर्षीय युवक काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। सैम्पल हाेने वाले गांव उदरासर एवं गांव ताेलियासर में एक भी राेगी नया सामने नहीं अाने के बाद ग्रामीणाें ने राहत की सांस ली है।
Leave a Reply