May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। बिजली के लिए जीएसएस पर प्रदर्शन करते परेशान किसानों की तस्वीरें पूरे जिले से नजर आ रही है। इन तस्वीरों में किसान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते और रास्ता जाम करते नजर आ रहें है। वहीं ऐसे माहौल में गांव गोपालसर से दु:ख को साझा कर लेने वाले किसानों की सुखद तस्वीर भी सामने आई है। किसानों ने जीएसएस पर कार्यरत एक कार्मिक के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद आए संकट में परिवार को सहयोग राशि सौंपी है। गोपालसर द्वितीय जीएसएस पर कार्यरत इसी गांव का 48 वर्षीय हरिसिंह 22 अगस्त को गंभीर रूप से घायल हो गया। किसानों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां कार्मिक का इलाज चल रहा है। किसानों ने कार्मिक की मदद की मांग करते हुए विभाग के खिलाफ जीएसएस के बाहर धरना भी लगा रखा है। धरने की अध्यक्षता कर रहें किसान आसाराम बुड़िया ने कहा कि प्रशासन लापरवाह व बेपरवाह हो सकता है पर किसान दु:ख को साझा करना, सहयोग करना जानता है। धरने पर मौजूद किसानों ने आपसी सहयोग से 1 लाख 10 हजार की राशि एकत्र की ओर हरिसिंह की पत्नी को ये राशि सौंप दी। धरने पर बैठे दुलचासर के पूर्व सरपंच जैसाराम नायक ने कहा कि किसान का परिवार कड़ी मेहनत और साधारण जीवन में विश्वास करता है और जरूरत पड़ें तो तत्परता से मदद के लिए हाथ भी बढ़ाता है। इस दौरान हरलाल सिंह बुडिया, सुगनाराम बुडिया, हरिराम सुथार, भूराराम बुडिया, देवीलाल बुडिया, नारायणराम बुडिया, ओम सिंह, श्याम सिंह, रत्तीराम बुडिया, रणजीत सिंह जानू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। घायल कार्मिक का परिवार ईलाज के लिए हो रहें खर्च के कारण आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था ऐसे में ये मदद उनके लिए बड़ा सहयोग बन गया है। परिवार ने किसानों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घायल जीएसएस कार्मिक की पत्नी को किसानों ने सौंपी 1 लाख 10 हजार की सहयोग राशि, परिवार ने जताया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!