मोर का शिकार कर पकाया, श्रीडूंगरगढ में तीन शिकारी गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 फरवरी 2020। मोर का शिकार कर पका रहे तीन शिकारी वन पुलिस को देख कर फरार हुए परन्तु आरोपियों को श्रीडूंगरगढ वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 5 फरवरी को राजेड़ु की रोही में बापेऊ निवासी भूराराम, पप्पुराम, जगदीश नायक ने मोर का शिकार किया व बापेऊ अपने घर ले जाकर पका रहें थे। तभी मौके पर वन पुलिस के पहुंचते ही मौके से तीनों आरोपी फरार हो गए। गत 16 फरवरी को श्रीडूंगरगढ में रेलवे फाटक के पास एक खेत में तीनों आरोपी आग जला कर तप रहे थे। वन अधिकारी मय टीम पहुंचे व तीनों शिकारियों को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपियों से शिकार में प्रयुक्त एक टोपीदार बंदुक विभाग ने बरामद की। और आज उन्हें पुन कोर्ट में पेश किया जाएगा।