श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में घुमचक्कर सर्किल के बाहर की तीन फुट नाली को पूरा तोड़ कर सर्किल को छोटा कर दिया गया है। आज कार्रवाई में सरस बूथ भी हटा दिए गए है और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान अतिक्रमण हटाओ दस्ते से जेसीबी नहीं चलाने और स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की पेशकश करने वालों के साथ नरमी दिखाई गई। दस्ते ने इन लोगों को कल तक का समय दिया है। झंवर बस स्टैंड पर अनेक दुकानें खाली हो रही है और लोग अपने प्रतिष्ठान खाली कर रहें है। दस्ते ने दो दिनों में 45 अतिक्रमण हटाए तथा 46 अतिक्रमण लोगों ने अपने आप हटा लिए है। शाम को डॉक्टर विवेक माचरा ने कार्रवाई का विरोध जताया। माहौल को आक्रोशित होते देख पुलिस ने माचरा को थाने के आगे ले जाकर शांति व्यवस्था की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। प्रशासन ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अगर कोई कानून व्यवस्था का उल्लघंन का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता देवें आमजन के अतिरिक्त अतिक्रमण की जद में अनेक सरकारी दफ्तरों की भूमि, चारदीवारी, आवास स्थल सहित कई पक्के निर्माण भी आ रहे है।
