कस्बे में पालिका और पुलिस की कार्रवाइयां जारी, प्रशासन गांवो में ले राउंड, पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भीड़ को कम करने के लिए पालिकाकर्मी व पुलिसकर्मियों की लगातार कार्रवाई जारी है परन्तु गांवो को कोरोना से बचाने के अभियान में प्रशासन को गांवो में गश्त करने की भी जरूरत है। ग्रामीणों की मांग है कि बीट कांस्टेबल गांवो में चक्कर लगाए क्योंकि बैंकों के सामने आए दिन भीड़ के दृश्य आम है। संक्रमितों के क्वारेंटाइन का पालन नहीं करने की शिकायतें भी आम है। कस्बे में आज थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के निर्देशन में टीम ने बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के 35 चालान काटे। नगरपालिका ईओ भवानीशंकर व्यास के निर्देशन में हरीश गुर्जर की टीम ने बाजार में चालान काटे। स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर राठी मेसर्स पर पांच हजार रुपए, अम्बिका फैशन पर एक हजार का चालान काटा गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो में बैंकों के सामने ये भीड़ आम दृश्य है। प्रशासन को यहां भी ध्यान देने व समझाईश करने की जरूरत है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में पालिका व पुलिस की टीमों ने गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे।