April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ उपखंड क्षेत्र के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है अब सिकन्दराबाद- हिसार –सिकन्दराबाद सुपरफास्ट का प्रारम्भ होने जा रही है। इस लंबे रूट की गाड़ी का श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा। रेलवे ने बुधवार को इस गाड़ी का रूट चार्ट जारी कर दिया है। यह सुपरफास्ट ट्रेन सप्ताह में दो फेरे करेगी तथा सिकंदराबाद से यह सवारी गाड़ी 8 दिसम्बर से मंगलवार व बुधवार को रवाना होकर गुरूवार व शुक्रवार को दोपहर 2.16 बजे श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंचेगी। श्रीडूंगरगढ़ से 2.18 बजे रवाना होकर 6.35 बजे हिसार पहुंचेगी। श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार से रवाना होकर गाड़ी सप्ताह में दो बार शुक्रवार व रविवार को शाम 4.20 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी और क्षेत्र से सिकंदराबाद की ओर जाने वाले सभी यात्रियों को इसमें सफर की सुविधा मिल सकेगी। सोनी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में यह ट्रेन बहुत उपयोगी साबित होगी और इस रेलवे स्टेशन से अब जोधपुर, अहमदाबाद, सूरत, जलगांव, सिकन्दराबाद तक सीधा जुड़ाव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के बारे में यहां बड़ी संख्या में नागरिक पूछताछ भी करते रहें है और अब पूरे क्षेत्र के यात्रियों को इससे बड़ा लाभ मिल सकेगा। रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने विभाग व सांसद अर्जुनराम मेघवाल का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!