





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवबंर 2020। विकास की डोर कांग्रेस सरकार के हाथ है और क्षेत्र की जनता कांग्रेस को समर्थन देकर सरकार के हाथ मजबूत करें और विकास को अपनाएं। ये विचार आज निर्वतमान उपप्रधान केसराराम गोदारा ने ग्रामीण जन सभाओं में व्यक्त किये और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गांवो में जन संपर्क कर जनता से कांग्रेस सरकार की कड़ी से कड़ी जोड़ने की बात कही। आज प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस टीम गांव धनेरू, बाड़ेला, धर्मास, इंदपालसर बास, गुसाईसर, अमृतवासी, बिग्गाबास रामसरा, सालासर, पुनदलसर, बाना आदि गांवों में पहुंची। जनसंपर्क में राधेश्याम सारस्वत, मालाराम जाखड़, जयदेव सिंह, किशनलाल सारण, हरिराम गोदारा, मालाराम मेघवाल, नरसाराम जाखड़, भँवरलाल गोदारा, विजय चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सभाओं को सम्बोधित किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस नेता कार्यकर्ता गांवो में पहुंचे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।