श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। बुधवार को आए कोरोना पॉजिटिव कस्बे के मुख्य मार्गों के निवासी है। इस कारण प्रशासन भी कर्फ्यू लगाने से पहले सोच-विचार कर रहा है एवं आम जन को भी इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगने के बाद खासी परेशानी उठानी होगी। आज के पॉजिटिव में शामिल लोग गांधी पार्क से हाईस्कूल रोड पर, घासमंडी रोड पर एवं बाजार से बिग्गाबास की गणेश मंदिर वाली रोड, भैंरूजी मंदिर रोड के निवासी है। ऐसे में ये सभी गलियां कस्बे की प्रमुख गलियां बनी हुई है। प्रशासनिक कार्मिक एवं पटवारी सर्वे करने में जुटे हुए है एवं शीघ्र ही इस क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश जारी होने की संभावना है।