April 25, 2024

कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून, 2019। नगरपालिका के करोड़ो रूपये डकार जाने के बाद अब पार्टियों में अफरातफरी का माहौल बन गया है। घोटाले की आग की आंच में यंहा सभी नेता तप रहे है। कार्यवाही का श्रेय लेने के लिए जनता के सामने अपने अपने दावे पेश कर रहे है। जनता के सामने अभी और खुलासे किए जाने के दावे किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता बुलाई व पूर्व विधायक एवं कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा ने भाजपा को लपेटे में लेते हुए, अब नहीं छटपटाने की सलाह दे डाली। गोदारा ने स्पष्ट कहा कि जनता का रुपया था और डकार जाने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि रोड बनवाने, मिट्टी डलवाने, तालाब बनवाने, नालियां बनवाने के नाम पर बिना काम किये ही भुगतान उठा लिए गए, अभी उनका भी हिसाब होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक के पौत्र ने बंटवारे में हिस्सेदारी नही जमने के कारण भुगतान के करीब 5 माह बाद शिकायत दर्ज की। सरकार भाजपा की, बोर्ड भाजपा का, भुगतान किया भाजपा ने, फिर कांग्रेस का नाम लेकर जनता को मुर्ख बनाना बंद करे। अब डिजिटल युग मे अपने काले कारनामे बचा भी नही सकते और पचा भी नही सकते। नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि राधेश्याम सारस्वत ने भी घोटालों की आग में आरोपों का घी जमकर उड़ेला। सारस्वत ने मीडिया से कहा कि शहर के विकास के लिए आया पैसा पौत्रश्री ने अधिकारी, कर्मचारी के साथ मिल कर खाया। कांग्रेस ने 6 बार बैठक का बहिष्कार किया, ये लोग बोर्ड में आने नही देते थे। ये जोनल प्लान 70 लाख का था और इन्होंने प्रशासन से साठ गांठ कर 3.29 करोड़ उठाये। सारस्वत ने कहा 29 नवम्बर को भुगतान हुआ हमने 3 अक्टूबर को शिकायत की, भाजपा नेताओ ने 20 अप्रैल को पौत्र ने, ओर 21 अप्रैल को ताराचंद सारस्वत ने शिकायत की तो ये लोग 5 महीनों से सो क्यों रहे थे। ये कार्यवाही हमारे पत्र पर हमारी सरकार ने की है। क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचार को सहन नही करेगी। अब कांग्रेस इनके कई राज जनता के सामने लाएगी। यंहा चेयरमैन रबड़ स्टाम्प है शासन की बागडोर कोई और चला रहा है। अब श्रीडूंगरगढ़ की जनता इनका असली रूप देखगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक व कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा करोड़ो के घोटाले मामले में प्रेसवार्ता में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!