


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून, 2019। निकटवर्ती थानाक्षेत्र कालू के तहत गांव छट्टासर में गत रविवार रात्री को नाबालिग युवती का अपहरण करने के मामले में कालू पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कालू थानाधिकारी देवीलाल सारण ने बताया कि पीड़िता के पिता ने सोमवार को हाजिर थाना होकर लूणकरणसर थानाक्षेत्र के गांव करणीसर उर्फ राजासर निवासी आरोपी 23 वर्षीय युवक पिंकूराम के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगाने का मामला दर्ज करवाया था। इस पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई गिरधारीलाल की अगुवाई में टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी ने पकडे जाने के डर से अपना मोबाईल भी बंद कर दिया था एवं पीड़िता को लेकर जैसलमेर चला गया। आरोपी के परिजनों के पीछे मुखबीर लगाए गए एवं मुखबिरों की सूचना पर आरोपी एवं पीड़िता को जैसलमेर से धर लिया गया। पीड़िता को थाने लाकर बयान लिए गए तो पीड़िता ने आरोपी द्वारा उसके साथ ज्यादती करने की बात कही। तो इस मामले में पोस्को एक्ट एवं बलात्कार की धारा भी जोड दी गई है। 23 वर्षीय युवक आरोपी पिंकुराम को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नाबालिग बालिका का घर से अपहरण करने, उसके साथ बलात्कार करने के प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज करने के 48 घंटों में पीड़िता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने पर क्षेत्रवासियों ने कालू पुलिस की सराहना की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारे वाटसएप ग्रुप से जुडें– https://chat.whatsapp.com/ILHDb9HO5l5Ben5G6jsdae
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें– https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/