श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मार्च 2020। बोरों में भर कर, कंधों पर लाद कर लाए गए नोट एवं सिक्के, खुले आंगन में हर और नोटों के ढेर, गिनने में लगे 30 से अधिक कर्मचारी अधिकारी। यह दृश्य किसी बडी आयकर छापे का नहीं बल्कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव तोलियासर स्थित प्रसिद्ध विश्व रक्षक भैंरूजी धाम में लगे दानपात्रों की गिनती के दौरान का है। मंदिर में मूर्ति चोरी विवाद के बाद से मंदिर प्रशासन के अधीन है एवं प्रशासन द्वारा वर्ष में एक बार चढ़ावे की गिनती की जाती है। गत वर्ष 3 अप्रेल को गिनती होने के बाद इस वर्ष 6 मार्च यानी के आज शुक्रवार को प्रशासनिक अमला उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल एवं तहसीलदार मनीराम खिचड़ की अगुवाई में मंदिर पहुंचा। प्रशासनिक दस्ते में 25 से अधिक एकाऊंटेट, ट्रेजरी अधिकारी, पटवारी, गिरदावर एवं कर्मचारी शामिल रहे। मंदिर में स्थित दानपात्रों को शुक्रवार सुबह खोला गया एवं दानपात्रों से चढावे की रकम खुले आंगन में एक जगह कर गिनती शुरू की गई। गिनती देर रात तक जारी रही एवं इस गिनती में लाखों रुपए का चढ़ावा आने का अनुमान है। यह चढावा प्रशासन द्वारा राजकीय कोष में जमा करवाया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। तोलियासर भैरूंजी मंदिर में दानपात्र खोल कर नाेट गिनते प्रशासनिक कर्मचारी।