पंचायत चुनावों की आचार सहिंता लागू, जाने चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2019। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायतों के चुनाव की तिथियां घोषित करते हुए आचार संहिता लागू कर दी है।
9171 पंचायतों में 3 चरण में चुनाव
पहले चरण में 3691 पंचायतों में चुनाव, 36047 पंच चुने जाएंगे, लोक सूचना 7 जनवरी को, नामांकन 8 जनवरी 10.30 से 4.30 बजे तक, नामांकन जांच 9 जनवरी को 10.30 बजे से, नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक होगी।

राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनावों की तारीख़ हुई जारी ।

3 चरण में होगा पंचायत चुनाव ।

पहला चरण का चुनाव होगा ।

17 जनवरी 2020

रिजल्ट चुनाव खत्म होने के बाद

उप सरपंच चुनाव 18 जनवरी 2020

दूसरा चरण ।

22 जनवरी 2020 वोट

उप सरपंच चुनाव 23 जनवरी 2020

तीसरा चरण चुनाव

29 जनवरी 2020

उपसरपंच चुनाव 30 जनवरी 2020

चुनाव 8 बजे से 5 बजे तक होगा ।