श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मार्च 2021। कस्बे के आडसर बास निवासी 25 वर्षीया विवाहिता की वीडियो क्लिप बना कर छह सालों तक देह शोषण करने और ब्लैकमेल कर गहने हड़पने के आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीड़िता ने गत 9 मार्च को रतनगढ़ के बीनादेसर निवासी किशनाराम नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी पीड़िता की धर्म बहिन का पति है और अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पीड़िता के 164 के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष बीकानेर में करवाये गए ओर उसके बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।