May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों ने अभी जमकर हल्ला बोला और शहर को साफ करने वालों ने भौहें तान कर अपनी तनख्वाह मांगी। सफाई कर्मचारी नेता विनोद वाल्मीकि की अगुवाई में सभी कर्मचारी पालिका पहुंचे व अपने बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग की। विनोद वाल्मीकि ने बताया कि भुगतान का समय तय किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं मिलने से सफाई कर्मियों को अपने परिवार के पालन पोषण में परेशानी आ खड़ी हो जाती है। सभी कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी व उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन भी दिया। नगरपालिका के कार्मिक मोतीलाल नाई ने बताया कि 1 जुलाई से सरकार ने सभी कर्मचारियों की सेलेरी ऑटो प्रोसेस कर दी जिस कारण जुलाई के भुगतान करने में समस्या आई जो जिले भर में हो रही है। ट्रेजडी से जयपुर बात करके सभी खातों में ऑनलाइन भुगतान प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि अब ओटो प्रोसेस से पोर्टल के माध्यम से प्रतिमाह एक तारीख को भुगतान हो जाएगा जिससे कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रदर्शन के दौरान कार्मिकों ने पालिका ईओ एवं एसडीएम को चार सूत्रिय मांगों का ज्ञापन भी दिया और शीघ्र समस्यांए दूर नहीं करने पर हडताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका ईओ कार्यालय का घेराव करते सफाई कर्मचारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका ईओ कार्यालय का घेराव करते सफाई कर्मचारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका ईओ कार्यालय का घेराव करते सफाई कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!