May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2023। घुमचक्कर से बसों का संचालन बंद करने से नागरिक खासे परेशान हो रहें है। आज तुलसीराम चौरड़ीया ने संभागीय आयुक्त व जिलाकलेक्टर को ज्ञापन देकर घुमचक्कर से ही बसों का संचालन किए जाने की मांग की है। चौरड़िया ने कहा कि सरदारशहर रोड स्थित बस स्टैंड शहरवासियों के लिए असुविधाजनक है और शहर के अंतिम छोर पर होने के कारण नागरिकों को असुरक्षित भी लगता है। चौरड़िया ने कहा कि यात्रिगण वहां जाना ही नहीं चाहते और वे घुमचक्कर के इ्रधर ऊधर खड़े बसों का इंतजार करते है और परेशान हो रहें है। प्रशासन वन विभाग की भूमि का अधिग्रहण कर नागरिकों के लिए बस स्टैंड का निर्माण करवाए जिससे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की एक बड़ी समस्या का हल हो सके।

केन्द्रीय बस स्टैंड पर रंग रोगन का कार्य प्रारंभ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घुमचक्कर पर बसों का ठहराव बंद करने के निर्देशों के बाद केन्द्रीय बस स्टेंड का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। समाजसेवी ए.जी.खोखर द्वारा कामगारों को लगाकर मरम्मत कार्य, रंग रोगन, साफ सफाई करवाई जा रही है। खोखर ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। यहां शौचालयों की व्यवस्था भी की जा रही है और बस स्टैंड को नया स्वरूप देने के प्रयास तेज हो गए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कैन्द्रीय बस स्टैँड का जीर्णोद्धार प्रारंभ हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ए. जी. खोखर द्वारा करवाया जा रहा है मरम्मत कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!