श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 नवबंर 2020। दीपावली के त्योहार पर हर घर में खुशियों से रोशनी की जा रही है वहीं गांव बापेऊ में मालाराम गवारिया के घर आज अंधेरा छा गया है। मालाराम के 20 वर्षीय बेटे पूनमचंद गवारिया ने बुधवार रात फांसी खा कर परिजनों को रूला दिया। सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये। यहां गुरुवार सुबह चिकित्सक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है। इस संबंध में मृतक के भाई मेहरचंद ने मर्ग दर्ज करवाई है।