श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मार्च 2021। क्षेत्र के गांव सुरजनसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व धीरदेसर पुरोहितान के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने राजस्थानी संस्कृति के साथ हरियाणवी, पंजाबी, भरत नाट्यम, देश भक्ति के विविध रंग मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बिखेरे। दोनों विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा। सुरजनसर विद्यालय में प्रधानाचार्य अन्नाराम की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद व उदरासर राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के बल पर देश, समाज को मजबूत करने की प्रेरणा दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने गांव के विद्यालय के विकास की बात कही। सारस्वत ने विद्यालय की जर्जर दीवार बनवाने, टिन शेड निर्माण, ब्लॉक फिटिंग करवाने की बात कही। कार्यक्रम का मंच वरिष्ठ अध्यापक राधाकिशन ने किया।
गांव धीरदेसर पुरोहितान में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने पानी की टंकी, प्रार्थना स्थल के लिए टिन शेड, शौचालय निर्माण शीघ्र करवाने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।