श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 नवबंर 2019। क्षेत्र में RKCl के बिना मान्यता चल रहे सेंटर बन्द करवाये जाएंगें। ये निर्णय आज रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में आर.के.सी.एल जयपुर के समस्त आई टी ज्ञान केन्द्रो की बैठक में संचालको ने लिया। कम फीस में एडमिशन लेने वाले सेंटरो की शिकायत भी जयपुर की जाएगी। कम फीस के लालच में विद्यार्थी बिना मान्यता प्राप्त सेंटरों में एडमिशन ले लेते है जिससे उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ITGK यूनियन ने क्षेत्र के विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वे सेंटर की मान्यता देख कर एडमिशन लेवें। ये सेंटर बंद होने की दशा में उनकी डिग्री भी खटाई में पड़ सकती है। सभी सेंटर के संचालकों ने आज बैठक में सर्वसम्मति से अनधिकृत सेंटरों के खिलाफ शिकायत कर उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया जाएगा।